
दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिले की लाजपत नगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर और एक नाबालिग साथी को दबोच लिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी हुए सोने जैसे कान के टोकस, एक अंगूठी और दो जोड़ी झुमके बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस बाकी चोरी का माल बरामद करने में जुटी हुई है।
दरअसल, 16 जुलाई को जल विहार, लाजपत नगर की रहने वाली शशि ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर में सेंधमारी हुई है। चोर घर से सोने की चैन, झुमकी, कान का टोकस, अंगूठी, चांदी की पायल, चांदी का सिक्का और 50 हजार रुपये नकद ले उड़े थे। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लाजपत नगर थाने की टीम ने तुरंत जांच शुरू की। इलाके में झुग्गी क्लस्टर में सीसीटीवी ना होने के बावजूद पुलिस टीम ने लगातार गुप्त तरीके से पूछताछ और तलाशी अभियान चलाया।
20 जुलाई को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को पुख्ता सुराग मिले और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू दुरई को मद्रासी कैंप से दबोच लिया गया, वहीं उसका नाबालिग साथी भी पकड़ में आ गया। पूछताछ में राजू ने कबूला कि वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है और रेलगाड़ियों में चोरी करने का आदी है।
पुलिस ने दोनों के पास से कुल मिलाकर सोने जैसे कान के टोकस, अंगूठी और दो जोड़ी झुमके बरामद किए हैं। पुलिस अब बाकी सामान की बरामदगी के लिए लगातार दबिश दे रही है। मामले की जांच जारी है और आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।