
दिल्ली के सोनीय विहार इलाके में हुई कार लूट की वारदात को पुलिस ने महज एक दिन में सुलझाकर दो आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार भी बरामद कर ली है।
दरअसल, 27 जुलाई को ए.के. शर्मा नामक व्यक्ति ने सोनीय विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने तीसरे पुस्ता इलाके में उसे रोककर उसकी कार और मोबाइल फोन लूट लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इंस्पेक्टर संजय प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में एसआई बिजेंद्र, एचसी कमल, एचसी सुमित और कांस्टेबल मिलन की टीम बनाई गई। एसीपी खजूरी खास के मार्गदर्शन में टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मेहनत रंग लाई और दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई।
पुलिस ने दबिश देकर बिरेंद्र कुमार पांडे (रहने वाला रमेश नगर, पश्चिम दिल्ली, उम्र 40 साल) और मदन मोहन (रहने वाला सिरासपुर, दिल्ली, उम्र 41 साल) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात कबूल कर ली और उनकी निशानदेही पर लूटी गई कार भी बरामद कर ली गई है।
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और किसी अन्य वारदात में शामिल होने की जानकारी भी जुटाई जा सके। इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।