
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत विहार थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इलाके में चोरी की वारदातों पर बड़ी लगाम लगाई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय डैनिश निवासी संगम विहार और 25 वर्षीय करन निवासी अंबेडकर कॉलोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक डिलीवरी बैग जिसमें 15 पार्सल थे, एक चांदी की तागड़ी और चोरी की बाइक बरामद की है, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया गया था।
पुलिस के मुताबिक 25 जुलाई को वसंत विहार थाना में एक कॉलर ने PCR को सूचना दी थी कि उसका डिलीवरी बैग पार्सलों समेत चोरी हो गया है। शिकायत पर इंस्पेक्टर राकेश कुमार (SHO वसंत विहार) के नेतृत्व में HC नरेश, HC सुरज और HC मनीष की टीम एसीपी वसंत विहार श्री बब्बर भान की निगरानी में बनाई गई।
जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह पार्सल डिलीवर कर रहा था तभी उसका बैग चोरी हो गया। इसके बाद इलाके में तलाश शुरू की गई और आर्य समाज मंदिर के पास बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आए। करन बाइक चला रहा था जबकि डैनिश पीछे बैठा था और उसके हाथ में वही पार्सल बैग था।
पुलिस टीम को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि डैनिश पहले भी आठ मामलों में लूट, झपटमारी और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है जबकि करन एक अन्य चोरी के मामले में शामिल रहा है। बाइक की जांच में भी पता चला कि वह मालवीय नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वसंत विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चोरी की वारदातों पर रोक लगाने में बड़ी कामयाबी मिली है।