
नई दिल्ली। पूर्वी जिले की शकरपुर पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए इलाके में दहशत फैलाने वाले एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद तालिब (22) लक्ष्मी नगर का रहने वाला है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार किचन चाकू बरामद किया है।
14 जुलाई की रात करीब आठ बजे शकरपुर थाने में PCR कॉल आई थी कि विकास मार्ग स्थित गीता कॉलोनी कट के पास बाइक सवार एक युवक से मोबाइल छीन लिया गया है। शिकायतकर्ता चंचल कुमार ने बताया कि वह कॉल अटेंड कर रहा था, तभी झाड़ियों से एक युवक निकला, चाकू दिखाकर उसका मोबाइल छीना और भाग गया। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।
एसएचओ शकरपुर की निगरानी में गठित टीम ने इलाके में कई जगह दबिश दी और कुछ ही घंटों में मोहम्मद तालिब को धर दबोचा। तलाशी में तीन मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें एक फोन शिकायतकर्ता का निकला, दूसरा फोन शकरपुर थाने में दर्ज एक और ई-एफआईआर से जुड़ा है, जबकि तीसरे फोन की जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ में तालिब ने कबूल किया कि वह अकेले सुनसान इलाकों में राहगीरों को निशाना बनाता था और चाकू से डराकर लूट करता था। उसने बताया कि जल्दी पैसे कमाने और शौक पूरे करने के लिए वह लगातार वारदातें कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सुनसान जगहों पर फोन का इस्तेमाल सावधानी से करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।