
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में 59 वर्षीय महिला से सोने की चेन झपटने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गौतम कुमार के रूप में हुई है, जिसने आर्थिक तंगी के चलते वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से पीड़िता की सोने की चेन भी बरामद कर ली है।
घटना 23 जुलाई की रात करीब 9 बजकर 45 मिनट की है, जब अरुणा पार्क, शकरपुर के पास खरीदारी करके लौट रही श्रीमती आराधना पर आरोपी ने झपट्टा मारा। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकला लेकिन जल्दबाजी में अपनी चप्पल वहीं छोड़ गया। पीड़िता की शिकायत पर शकरपुर थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई।
एसएचओ शकरपुर की देखरेख में एसआई अनुभव, एचसी अनुराग, एचसी राहुल, कांस्टेबल नवीन और नितिन की टीम बनाई गई। टीम ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस के जरिये आरोपी का सुराग जुटाया। जांच के दौरान गौतम कुमार को शकरपुर की ही एक मोबाइल शॉप से दबोच लिया गया, जहां वह हाल ही में काम पर लगा था। पूछताछ में उसने वारदात कबूल की और बताया कि पैसों की कमी के चलते उसने सुनसान इलाके में अकेली महिला को निशाना बनाकर झपटमारी की थी।
गौतम कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला है और दिल्ली में लक्ष्मी नगर इलाके में रहता है। उसने 12वीं तक पढ़ाई की है और पेंटर का काम करता था। हाल ही में उसने एक मोबाइल शॉप पर काम शुरू किया था लेकिन कम आमदनी की वजह से उसने अपराध का रास्ता चुन लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 15–20 ग्राम वजन की सोने की चेन बरामद कर पीड़िता को लौटाई है।
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रात के वक्त सुनसान जगहों पर अकेले जाने से बचें और कीमती सामान दिखाकर न चलें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और आपात स्थिति में 112 नंबर डायल करें।