
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में सीलमपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक हथियारबंद अपराधी को धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से कोई बड़ी वारदात टल गई है।
29 जुलाई की रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एचसी आमिर, नवनीश, दिनेश और मनीष की टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें इनपुट मिला कि चौहान बांगर पुलिया के पास एक संदिग्ध हथियारबंद व्यक्ति मौजूद है। टीम ने तुरंत इलाके को घेर कर छानबीन शुरू की और मुखबिर की निशानदेही पर एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मुज़म्मिल पुत्र मंसूर मिर्ज़ा, निवासी जाफराबाद (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर मुज़म्मिल के पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में मुज़म्मिल ने न सिर्फ अपना जुर्म कबूल किया बल्कि हथियार के स्रोत के बारे में भी खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से लाया गया और इसका इस्तेमाल किस वारदात में होना था।