
नई दिल्ली। केंद्रीय जिले के पटेल नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात, पानी की मोटरें और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दर्ज सात चोरी और सेंधमारी के मामलों का खुलासा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 20 जून 2025 को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से कुछ अज्ञात लोग तीन सोने की अंगूठियां और अन्य सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए हैं। मामला दर्ज होते ही पटेल नगर थाने की एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एसआई महेश, एचसी मुकेश, एचसी निकेश, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र और कॉन्स्टेबल दिलीप शामिल थे। इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुमित कुमार कर रहे थे।
पुलिस टीम ने इलाके के दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की और साथ ही गुप्त सूचनाओं के आधार पर मैनुअल इंटेलिजेंस को भी सक्रिय किया। इसी क्रम में एक गुप्त सूचना के आधार पर 23 जून को आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मनीष ने अपना गुनाह कबूल कर बताया कि वह नशे की लत को पूरा करने और जल्दी पैसे कमाने के लिए चोरी करता था।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक आधार कार्ड, एक सोने की अंगूठी, तीन सोने की नथ, और दो पानी की मोटरें बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि मनीष के खिलाफ पटेल नगर थाने में दर्ज कुल 7 चोरी और सेंधमारी के मामलों की गुत्थी सुलझ गई है। सभी मामलों में कार्रवाई जारी है और आगे की जांच की जा रही है।
डीसीपी सेंट्रल, श्री निधिन वलसन (IPS) ने बताया कि इलाके में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सतर्क है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।