
दिल्ली। नॉर्थ-वेस्ट जिले की शालीमार बाग थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय एक ड्रग सप्लायर को धर दबोचा है। आरोपी के पास से 1.264 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान कुलजीत के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों से गांजे की अवैध सप्लाई में जुटा हुआ था और अलग-अलग इलाकों में मांग के मुताबिक नशा पहुंचा रहा था।
पुलिस के मुताबिक 16 जुलाई को एचसी अमित और कांस्टेबल कृष्णन शालीमार बाग इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान हाइडरपुर गांव में एक युवक सफेद पॉलिथीन लिए संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया। शक होने पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसकी तलाशी में पॉलिथीन में गांजा मिला। आरोपी ने मौके पर ही अपना नाम कुलजीत बताया और कबूल किया कि वह जल्दी पैसे कमाने के लालच में गांजे की तस्करी करने लगा था। वह दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से गांजा लाकर मांग के मुताबिक ग्राहकों को बेचता था।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह के और सदस्य भी पकड़े जाएंगे।