
नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने दोपहिया वाहनों की लगातार हो रही चोरियों पर कड़ा प्रहार करते हुए एक शातिर ऑटो लिफ्टर को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 चोरी की बाइकें और स्कूटी बरामद कर 7 अलग-अलग मामलों का खुलासा कर दिया है। पकड़ा गया आरोपी फुरकान उर्फ गोलू पहले भी चोरी, झपटमारी और लूट के 13 मामलों में शामिल रह चुका है।
शाहदरा जिले में हाल के दिनों में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह सादी वर्दी में टीम तैनात कर रखी थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फुरकान उर्फ गोलू नामक शख्स चोरी की टीविएस अपाचे बाइक पर महाराजा सूरजमल रोड होते हुए कड़कड़डूमा कोर्ट की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने एमटीएनएल ऑफिस के पास जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ दबोच लिया। जांच में पकड़ी गई अपाचे बाइक भी 13 जुलाई को मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र से चोरी पाई गई।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने शाहदरा और पूर्वी दिल्ली के इलाकों से कई बाइकें चुराई हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नंद नगरी के मिट्टी पार्क इलाके और सीमापुरी के मीना मार्केट से 6 और चोरी की बाइकें बरामद कीं, जिनमें एक्टिवा, एनटॉर्क स्कूटी, रॉयल एनफील्ड बुलेट, केटीएम ड्यूक और हीरो स्प्लेंडर प्लस शामिल हैं।
आरोपी फुरकान ने बताया कि वह बाबरपुर का रहने वाला है और उसने 8वीं तक पढ़ाई की थी। पिता की मौत के बाद परिवार की माली हालत बिगड़ने पर उसने पढ़ाई छोड़ दी और गलत संगत में पड़कर झपटमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। उसने कबूला कि वह स्मैक और शराब की लत पूरी करने और आसानी से पैसा कमाने के लिए बाइक चोरी करता था और आसपास के इलाकों में बेच देता था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से और भी चोरियों का सुराग निकालने में जुटी है और संभावना है कि उससे और भी वारदातें खुल सकती हैं।