
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा जिले में फरिश बाजार थाने की पुलिस टीम ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से सोने की चार कंगन लूटने वाले एक बीएसएफ कांस्टेबल को गिरफ्तार कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। आरोपी के कब्जे से दो लूटे गए सोने के कंगन बरामद कर लिए गए हैं, जबकि बाकी दो कंगनों को बेचकर उसने जो दो लाख रुपये कमाए थे, उस खाते का भी पुलिस ने पता लगा लिया है।
19 जून को फरिश बाजार के छोटा बाजार इलाके में स्थित गुरचरण ज्वेलर्स में एक युवक पिस्तौल जैसी चीज दिखाकर चार सोने के कंगन लूटकर पैदल ही फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही फरिश बाजार थाना पुलिस, तकनीकी निगरानी यूनिट और शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने इंस्पेक्टर अजय करण शर्मा की अगुवाई में एसीपी विजय नगर के निर्देशन में जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी डेटा की बारीकी से जांच की और कॉल डिटेल व इंटरनेट डेटा का विश्लेषण किया। नेटक्रीड से मिली जानकारी के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला गौरव यादव है, जो बीएसएफ में कांस्टेबल है और फिलहाल पंजाब के फाजिल्का में तैनात था। टीम ने आरोपी के घर शिवपुरी में छापा मारकर उसे धर दबोचा। शुरू में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर उसके घर से दो सोने के कंगन बरामद कर लिए गए।
पूछताछ में गौरव ने बताया कि वह 2023 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था और मई 2025 में ट्रेनिंग पूरी की थी। उसे ऑनलाइन जुए (जुप्पी, लूडो, ड्रीम 11 आदि) की लत लग गई थी, जिसमें उसने मोटी रकम गवां दी। आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने छुट्टी ली और घर लौटते वक्त दिल्ली में इस लूट की योजना बनाई। आरोपी ने दिल्ली से एक खिलौना पिस्तौल खरीदी और ज्वेलरी शॉप में लूट को अंजाम देकर मेरठ, लखनऊ होते हुए अपने गांव भाग गया।
आरोपी ने दो कंगन बेचकर दो लाख रुपये बैंक में जमा कर दिए थे। फिलहाल शाहदरा पुलिस ने उसके खाते की भी पहचान कर ली है और आगे की जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक गौरव का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था लेकिन जुए की लत ने उसे अपराधी बना दिया।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि फरिश बाजार लूटकांड का सफल खुलासा कर पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि अपराधी चाहे कोई भी हो, कानून से बच नहीं सकता।