
दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिले की सराय काले खां पुलिस चौकी की सतर्क टीम ने इलाके में मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें से एक फोन मौके पर शिकार बने युवक का था, जबकि दो अन्य फोन पहले से दर्ज चोरी के मामलों से जुड़े पाए गए।
पुलिस के मुताबिक, 20 जुलाई को हेड कांस्टेबल इंद्राज, हेड कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल शंकर सराय काले खां बस स्टैंड के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति शोर मचाते हुए किसी को ‘चोर-चोर’ कहकर पकड़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए संदिग्ध को दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसमें एक फोन उसी व्यक्ति का था जो शोर मचाकर उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था।
आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी इनामुल हसन (29) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि नशे की लत पूरी करने के लिए वह लगातार मोबाइल चोरी करता था। उसकी गिरफ्तारी से पहले के दो मामलों की भी गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ पहले भी पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया और सीमापुरी थाने में लूट और झपटमारी के मामले दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। बरामद मोबाइल फोन जल्द ही उनके असली मालिकों को लौटाए जाएंगे। पुलिस की इस मुस्तैदी ने इलाके में मोबाइल झपटमारी करने वालों में हड़कंप मचा दिया है।