नई दिल्ली: सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर 4 जनवरी को सफदरजंग अस्पताल के बाल चिकित्सा ओपीडी में एचपीवी वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में 9-20 वर्ष की लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन दी गई। इस पहल को आरसीओजी नॉर्थ ज़ोन इंडिया ने सहयोग प्रदान किया।
कैंप का उद्घाटन मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. कपिल सूरी और वीएमएमसी व एसजेएच की प्रिंसिपल डॉ. गीता खन्ना ने किया। इस मौके पर एडिशनल एमएस डॉ. आरपी अरोड़ा, बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. कृष्ण कुमार और गायनी विभाग के एचओडी डॉ. रत्तन गुप्ता भी मौजूद रहे।
डॉ. सरिता शमसुंदर (हेड, गाइन ऑन्कोलॉजी यूनिट), डॉ. अनीता कुमार, डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. शीबा मारवाह और डॉ. सुमित इस आयोजन के प्रमुख आयोजक रहे।
कैंप में बच्चों और अभिभावकों को एचपीवी वैक्सीन के महत्व और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। 28 बच्चों ने कैंप में पंजीकरण कराया, जिनमें से 25 को वैक्सीन दी गई।
एचपीवी वैक्सीन का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर और अन्य संबंधित बीमारियों से बचाव करना है। विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर वैक्सीनेशन से इस घातक बीमारी को रोका जा सकता है।