
नई दिल्ली, 8 जुलाई 2025:
दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन मिलाप के तहत उत्तर जिला के सब्ज़ी मंडी थाने की टीम ने एक मानसिक रूप से अस्वस्थ 15 वर्षीय लड़के को उसके परिवार से मिलाकर मानवता की मिसाल पेश की है। यह घटनाक्रम बीती रात लगभग 11:30 बजे उस वक्त सामने आया जब बरफखाना चौक पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने देखा कि कुछ लोग एक परेशान लड़के से उसका पता पूछने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह बोल और सुन नहीं पा रहा था।
लड़के की हालत समझते हुए पुलिसकर्मियों ने उसे थाने लाकर न सिर्फ उसकी देखभाल की, बल्कि उसे खाने के लिए बिस्किट और आइसक्रीम भी दी जिससे उसका डर थोड़ा कम हुआ। इस दौरान एएसआई सत्यपाल सिंह ने सूझबूझ से काम लेते हुए लड़के को एक कागज़ और पेन दिया, जिस पर उसने एक मोबाइल नंबर लिखा। जब उस नंबर पर कॉल की गई, तो फोन उसके पिता प्रकाश साहनी ने उठाया, जो कपाशेड़ा में एक चाय की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा शाम को दुकान से अचानक लापता हो गया था और वे परिवार समेत उसे ढूंढ रहे थे।
करीब 1:30 बजे रात को जब पिता थाने पहुंचे और अपने बेटे को सुरक्षित देखा, तो उनकी आंखों में आंसू और चेहरे पर सुकून था। जरूरी पूछताछ और पहचान के बाद पुलिस ने लड़के को परिवार को सौंप दिया।
इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई से न केवल एक परिवार को उसका बेटा वापस मिला, बल्कि एक संभावित अपराध भी टल गया। सब्ज़ी मंडी पुलिस की यह पहल निस्संदेह दिल्ली पुलिस के संवेदनशील और जिम्मेदार चेहरे को दर्शाती है।