“साइबर सुरक्षा में निवेश बढ़ाने का आह्वान: नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर”

भारत के नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट जनरल एम.यू. नायर ने फिक्की के साइबरकॉम 2025 सम्मेलन में उद्योग जगत से साइबर सुरक्षा में निवेश बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल बुनियादी ढांचे और 1.2 अरब से अधिक जुड़े उपकरणों की सुरक्षा एक चुनौतीपूर्ण मिशन है, जिसे निजी क्षेत्र के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है।

नायर ने कहा कि देश ने अक्टूबर 2022 से अब तक 4.74 मिलियन बेस स्टेशनों के साथ विश्व की सबसे तेज 5जी तैनाती की है, लेकिन साइबर सुरक्षा पर कॉर्पोरेट निवेश अब भी “न्यूनतम” है। उन्होंने उद्योग जगत से साइबर सुरक्षा पेशेवरों को बोर्ड में शामिल करने और वार्षिक रिपोर्ट में सुरक्षा खुलासों को अनिवार्य रूप से जोड़ने का आग्रह किया।

उन्होंने उद्योग-आधारित सहयोगात्मक केंद्र स्थापित करने की योजना पेश की, जो भारत के जटिल डिजिटल इकोसिस्टम में विभिन्न प्रणालियों और स्तरों की निगरानी करेंगे। नायर ने कहा, “हमें एक वाणिज्यिक मॉडल की आवश्यकता है जहां सेक्टोरल एक्सीलेंस सेंटर प्रमुख उद्योगों की रक्षा कर सकें और निरंतर जोखिम आकलन कर सकें।”

सरकार ने इन चिंताओं को दूर करने के लिए सितंबर 2024 में साइबर सुरक्षा से संबंधित मंत्रिस्तरीय जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया है और नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टिव के तहत टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर को “विश्वसनीय स्रोतों” तक सीमित कर दिया है। ऐसे ही कदम पावर सेक्टर जैसे अन्य क्षेत्रों में भी अपनाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

साइबर सुरक्षा पेशेवरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने साइबर सुरक्षा पर विशेष बीटेक और एमटेक डिग्री शुरू करने और इसे सामान्य पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना बनाई है।

भारत के डिवाइस इकोसिस्टम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) को नेटवर्क उपकरणों के लिए न्यूनतम सुरक्षा मानक विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्यूसीआई के महासचिव चक्रवर्ती टी. कन्नन ने बताया कि साइबर हमले अब सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि छोटे शहरों में भी 50% घटनाएं दर्ज की जा रही हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के नेशनल सिक्योरिटी ऑफिसर मंदर कुलकर्णी ने बताया कि उनकी कंपनी प्रतिदिन 600 मिलियन साइबर हमलों की निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि पहचान-आधारित हमले सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं, लेकिन बहु-कारक प्रमाणीकरण जैसी सरल विधियां 99% हमलों को रोक सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डीडीओएस (डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस) हमले अब अधिक उन्नत एप्लिकेशन-स्तरीय हमलों में परिवर्तित हो रहे हैं।

साइमेंस लिमिटेड के डिजिटल इंडस्ट्रीज के कंट्री हेड और फिक्की टेक्नोलॉजी कमेटी के सह-अध्यक्ष सुप्रकाश चौधरी ने भारत के साइबर सुरक्षा बाजार में अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2025 में यह बाजार 5.56 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 12.9 बिलियन डॉलर का हो सकता है, जिसकी औसत वार्षिक वृद्धि दर 18.33% होगी।

उन्होंने कहा, “साइबर हमले सस्ते, तेज और अपराधियों के लिए अत्यधिक लाभदायक हैं, लेकिन उनका असर व्यवसायों और सरकारों पर विनाशकारी होता है।” चौधरी ने व्यवसायों को एआई-आधारित खतरों की पहचान, ठोस नीतिगत ढांचे और लगातार कार्यबल विकास अपनाने की सलाह दी।

साइबरकॉम 2025 सम्मेलन ने भारत की साइबर सुरक्षा चुनौतियों और समाधान की दिशा में उद्योग और सरकार के बीच सहयोग का आह्वान किया, जो देश के डिजिटल भविष्य की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

  • Leema

    Related Posts

    कराची से दिल्ली, फिर हरिद्वार तक—400 अस्थि कलशों का भव्य विसर्जन यात्रा

    नई दिल्ली। श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए रखते हुए एक पुण्य कार्य को अंजाम दिया। कराची के प्रसिद्ध श्री पंचमुखी…

    सबसे प्रामाणिक समानता, महिला-पुरुष आधारित समानता लाने के लिए ईमानदारी से काम करना चाहिए : महामहिम उपराष्ट्रपति

    राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) का 33वां स्थापना दिवस का भव्य आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में संपन्न हुआ । इस वर्ष का थीम पुण्यश्लोक माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कराची से दिल्ली, फिर हरिद्वार तक—400 अस्थि कलशों का भव्य विसर्जन यात्रा

    • By Leema
    • February 5, 2025
    कराची से दिल्ली, फिर हरिद्वार तक—400 अस्थि कलशों का भव्य विसर्जन यात्रा

    सबसे प्रामाणिक समानता, महिला-पुरुष आधारित समानता लाने के लिए ईमानदारी से काम करना चाहिए : महामहिम उपराष्ट्रपति

    • By Leema
    • February 5, 2025
    सबसे प्रामाणिक समानता, महिला-पुरुष आधारित समानता लाने के लिए ईमानदारी से काम करना चाहिए : महामहिम उपराष्ट्रपति

    विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने दी स्क्रीनिंग और रोकथाम की जानकारी

    • By Leema
    • February 4, 2025
    विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने दी स्क्रीनिंग और रोकथाम की जानकारी

    प्रधानमंत्री संग्रहालय में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी का भव्य सम्मान समारोह

    • By Leema
    • February 4, 2025
    प्रधानमंत्री संग्रहालय में शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी का भव्य सम्मान समारोह

    पत्रकार उमेश उपाध्याय की स्मृति में ‘मीडिया विमर्श’ का अंक प्रकाशित

    • By Leema
    • February 3, 2025
    पत्रकार उमेश उपाध्याय की स्मृति में ‘मीडिया विमर्श’ का अंक प्रकाशित

    अधिवक्ता पायल शर्मा को कई लोगों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

    • By Leema
    • February 2, 2025
    अधिवक्ता पायल शर्मा को कई लोगों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं