
दिल्ली के साउथ कैंपस थाना पुलिस ने एक शातिर चोर अमित थापा उर्फ ‘खुजली’ को गिरफ्तार किया है, जो नानकपुरा, मोती बाग इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो चांदी की अंगूठियां, छह बाथरूम के नल और एक मिक्सर ग्राइंडर बरामद किया है।
पुलिस गश्त के दौरान पार्क में संदिग्ध अवस्था में बैठे आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने तीन घरों में चोरी की बात कबूली। पुलिस ने उसके बताए स्थानों से चोरी का सामान बरामद किया। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है और पहले भी कई बार चोरी कर चुका है।
फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में है और मामले की जांच जारी है।