
दक्षिण-पश्चिम जिले की सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार flaunt कर इलाके में खौफ पैदा करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और Hauz Khas इलाके से चोरी की गई Yamaha R15 बाइक बरामद हुई है।
पुलिस ने “नो गन, नो गैंग” अभियान के तहत सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए स्थानीय इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया पर नजर रखनी शुरू की थी। इसी दौरान सफदरजंग अस्पताल फैक्ट्री रोड के आसपास एक युवक को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ घूमते देखा गया। सूचना मिलते ही SHO इंस्पेक्टर रजनीश कुमार के नेतृत्व में एसआई जितेंद्र कुमार और उनकी टीम ने फैक्ट्री रोड, गेट नंबर 7 के पास जाल बिछाया। 18 जुलाई को जैसे ही संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखा, पुलिस ने घेराबंदी की। युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने थोड़ी देर की chase के बाद उसे दबोच लिया।
आरोपी की पहचान नौशाद उर्फ खान के रूप में हुई, जो हरी नगर आश्रम, दिल्ली का रहने वाला है और सिर्फ 19 साल का है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया पर अवैध हथियार flaunt कर खुद को बड़ा बदमाश दिखाना चाहता था ताकि इलाके में दहशत बनी रहे। आरोपी ने बाइक को हौज खास इलाके से चोरी किया था, जो पहले से दर्ज केस में चोरी होना पाया गया। नौशाद पहले भी पंजाबी बाग थाने में Arms Act के केस में गिरफ्तार हो चुका है।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं वह किसी गैंग से तो नहीं जुड़ा है या उसके और साथी कहां हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम रहे।