
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की एंटी बर्गलरी सेल ने एक शातिर चोर राजा दास को गिरफ्तार किया है, जो सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में घर से वॉटर मोटर चोरी के मामले में वांछित था। पुलिस ने आरोपी की पहचान 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद की।
राजा दास, जो कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का मूल निवासी है और फिलहाल चिराग दिल्ली में रह रहा था, पहले भी चोरी के चार मामलों में जेल जा चुका है। हाल ही में उसने एक घर से क्रॉम्पटन वॉटर मोटर चुराई थी, जिसे पुलिस ने उसके किराए के मकान से बरामद कर लिया है।
आरोपी पहले एक प्राइवेट ड्राइवर की नौकरी करता था, लेकिन नशे की लत में पड़कर फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। पुलिस अब उससे पूछताछ कर अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।