नोएडा
कुख्यात गैंगस्टर रवि काना के बड़े भाई हरेंद्र प्रधान की हत्या में आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले गौतम बुद्ध नगर के अपर जिला न्यायाधीश डॉक्टर अनिल कुमार पर हमले की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि सुंदर भाटी गैंग से जुड़े पांच बदमाशों ने उनकी कार का पीछा किया और उन्हें धमकाने का प्रयास किया। यह घटना अलीगढ़ जनपद के खैर थाना क्षेत्र में हुई, जब न्यायाधीश अनिल कुमार नोएडा जा रहे थे।
14 दिन पहले हुई इस घटना के दौरान न्यायाधीश ने खुद को घिरा हुआ महसूस किया और जान बचाने के लिए सोफा पुलिस चौकी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने 9 नवंबर को खैर थाने में मामला दर्ज कराया। अलीगढ़ पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, डॉक्टर अनिल कुमार फिलहाल फर्रुखाबाद में विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) पद पर कार्यरत हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सुंदर भाटी गैंग के शामिल होने की संभावना जताई गई है, क्योंकि घटना से ठीक 6 दिन पहले ही भाटी को सोनभद्र जेल से रिहाई मिली थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के दिन सुंदर भाटी की लोकेशन कहां थी। हालाँकि, अलीगढ़ में भाटी गैंग का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।
29 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे घटी इस घटना के बाद, न्यायाधीश ने सोफा चौकी प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी को जानकारी दी थी। खैर थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया को भी फोन पर सूचना दी गई। लेकिन उस वक्त न्यायाधीश ने सिर्फ कार रोकने का प्रयास होने का शक जताया था और कोई तहरीर नहीं दी थी। अब उन्होंने हमले की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में पुलिस सफेद रंग की बोलेरो जीप की तलाश कर रही है, जिसका नंबर अधूरा होने के कारण पहचान में परेशानी हो रही है। राजमार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या मामले में डॉक्टर अनिल कुमार ने 2021 में सुंदर भाटी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद, 23 अक्टूबर को भाटी को सोनभद्र जेल से रिहा किया गया, जिसके कुछ दिन बाद यह घटना सामने आई।