
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी जिले की एएटीएस टीम ने हथियारों की तस्करी में लिप्त एक शख्स को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी सलमान उर्फ सल्लू (23) निवासी कर्दमपुरी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देसी कट्टा से फायरिंग करता नजर आया था। वीडियो में भले ही आरोपी का चेहरा कुछ ही सेकेंड दिखा हो, लेकिन पुलिस टीम ने सूझबूझ और तकनीकी निगरानी से उसकी पहचान कर ली।
इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कृष्ण, संदीप और कांस्टेबल मोनू व विशाल की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके में जाल बिछाया। 12 जुलाई की दोपहर टीम ने कर्दमपुरी इलाके में दबिश देकर सलमान को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
आरोपी के खिलाफ ज्योति नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में सलमान ने न सिर्फ अपना जुर्म कबूला बल्कि हथियार की सप्लाई से जुड़ी अहम जानकारियां भी दी हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और हथियारों की तस्करी में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।