
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑपरेशन में 2010 की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी मनोज उर्फ सुकड़ा को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते चार वर्षों से अंतरिम जमानत पर बाहर था और अदालत में पेश नहीं हो रहा था, जिसके चलते उसे सितंबर 2024 में घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था।
साल 2010 में दिल्ली के समायपुर बादली इलाके में एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। जांच में मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई थी और जांच के बाद मनोज समेत अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया था। लेकिन 2021 में बेल पर बाहर आने के बाद मनोज गायब हो गया था।
ASI रमेश राणा की सतर्कता और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी का सुराग मिला, जिसके बाद इंस्पेक्टर संजय कौशिक की अगुवाई में एक टीम ने उसे यूपी के शामली से धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश बदले की भावना से की गई थी।
क्राइम ब्रांच की इस सफलता को गंभीर मामलों में फरार आरोपियों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।