दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने वसंत कुंज साउथ में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मिथुन शर्मा को यूपी के सीतापुर जिले के बिसवां इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को हत्या के 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी को पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
29 सितंबर 2024 को वसंत कुंज साउथ के रंगपुरी इलाके में एक प्लॉट के पीछे एक अज्ञात शव मिला था। मामले की जांच के दौरान शव की पहचान साहिल (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई, जिसे उसके छोटे भाई दीपक उर्फ दीपु ने पहचाना। दीपक ने बताया कि 28 सितंबर की शाम को साहिल अपने घर से भूरा और मिथुन नामक दो युवकों के साथ निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। मामले की जांच के दौरान भूरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि मिथुन फरार हो गया।
क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार आरोपी मिथुन शर्मा की तलाश के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी सीतापुर, यूपी के बिसवां इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद इंस्पेक्टर वीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई दीप चंद और कई अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने बिसवां में छापेमारी कर मिथुन शर्मा को 2 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया।
मिथुन शर्मा, जो रंगपुरी, वसंत कुंज का निवासी है, 24 साल का है और शादीशुदा है। उसने 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है और वह कैब ड्राइवर के रूप में काम करता है। मिथुन पहले भी दिल्ली में पांच आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिसमें मेट्रो की तारें चुराने के मामले भी शामिल हैं। वह ड्रग्स का आदी है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था।
इस मामले पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि टीम ने गंभीर प्रयासों के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।