बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने आरोपी निकिता की मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग उर्फ पीयूष को गिरफ्तार किया। दोनों झूंसी के एक होटल में छिपे हुए थे। बेंगलुरु पुलिस की टीम डॉक्टर और नर्स बनकर होटल में रुकी और पूरी रात उन पर नजर बनाए रखी।
सूत्रों के मुताबिक, 13 दिसंबर को जौनपुर स्थित उनके घर पर नोटिस चस्पा करने के बाद पुलिस ने मां-बेटे की लोकेशन ट्रेस की। होटल पहुंचकर पुलिस ने गेस्ट रजिस्टर की जांच की और अगले दिन सुबह 8 बजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया। होटल के सीसीटीवी फुटेज ने भी उनकी मौजूदगी की पुष्टि की।
आरोपियों को गिरफ्तार कर बेंगलुरु पुलिस ने वाराणसी एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए वापस ले जाया। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी गई।