
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के पहाड़गंज और करोल बाग इलाके के रहने वाले हैं। ये सभी लोग सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगा रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज इलाके में आईपीएल के मैचों पर सट्टेबाज़ी की संगठित गतिविधि चल रही है। इसी आधार पर इंस्पेक्टर महिपाल और उनकी टीम ने लक्ष्मीनारायण स्ट्रीट पर छापा मारा, जहां छह लोग लैपटॉप और मोबाइल के ज़रिए सट्टा लगाते पकड़े गए।
पकड़े गए आरोपियों में विजय इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है, जो सट्टे की सभी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। वहीं, मोहित नामक आरोपी ने सट्टेबाजी के लिए अपनी जगह उपलब्ध कराई थी और मुनाफे में हिस्सा ले रहा था। अन्य आरोपी अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर रहे थे—कोई कॉल्स रिसीव करता था तो कोई पैसे की वसूली और डिलीवरी का काम देखता था।
पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, एक टैब, पांच मोबाइल फोन, नोटबुक्स और पेन बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह ऑफलाइन मोड में ‘बैटिंग असिस्टेंट आई-बुक’ ऐप और नोटबुक के ज़रिए सट्टा चला रहा था। सभी आरोपी दसवीं से लेकर स्नातक तक पढ़े-लिखे हैं और जल्दी पैसे कमाने की लालच में इस धंधे में उतरे थे।
फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।