नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड से जूझते उत्तर भारत के बेघरों की मदद के लिए गो स्पिरिचुअल और एप्रोच एंटरटेनमेंट ने कम्बल वितरण अभियान शुरू किया है। यह पहल दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़, शिमला, और नोएडा जैसे शहरों में चल रही है, जहां जरूरतमंदों को कंबल, गर्म कपड़े और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
सोनू त्यागी, संस्थापक, गो स्पिरिचुअल और एप्रोच एंटरटेनमेंट, ने कहा, “यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी साझा जिम्मेदारी है। इस ठंड में जरूरतमंदों तक गर्माहट और उम्मीद पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।”
2021 में सिर्फ दिल्ली में ठंड से 512 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में यह अभियान सर्दियों में बेघरों की जान बचाने और उनकी दुर्दशा को कम करने का प्रयास कर रहा है।
गो स्पिरिचुअल ने 2017 से परोपकारी प्रयासों की परंपरा को जारी रखते हुए अब डिजिटल न्यूज़ मैगज़ीन और जल्द ही वेब टीवी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की भी योजना बनाई है।
सहयोग करें: कंबल, गर्म कपड़े दान करें, समय दें या जरूरतमंदों की मदद के लिए स्थानीय स्तर पर पहल करें।