गुरुग्राम: के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने एनएसएस दिवस के अवसर पर “भविष्य को सशक्त बनाना: राष्ट्र निर्माण और विकास में युवाओं की भूमिका” विषय पर एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मदरलैंड वॉइस दैनिक की मीडिया पार्टनरशिप, भागीदारी जन सहयोग समिति और पंजाब एंड सिंध बैंक के सहयोग से हाइब्रिड मोड में किया गया, जिससे छात्रों और प्रतिभागियों को सामाजिक चर्चाओं में शामिल होने का अवसर मिला।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार के युवा मामले विभाग की सचिव मीता राजीवलोचन ने अपने संदेश में कहा कि भारत के युवाओं से देश को बड़ी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने एनएसएस सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपनी क्षमताओं को पहचानें और रचनात्मक प्रयासों से एक नए भारत का निर्माण करें। साथ ही, उन्होंने भागीदारी जन सहयोग समिति से एनएसएस के कानूनी जागरूकता अभियानों में सहयोग करने का भी अनुरोध किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह और न्यायाधीश एवं सचिव डीएलएसए गुड़गांव रमेश चंदर के साथ अन्य प्रमुख अतिथियों ने युवाओं के समाज में योगदान और उनकी भूमिका पर विचार साझा किए। इस दौरान हरियाणा के राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, पंजाब एंड सिंध बैंक के उप महाप्रबंधक ए.एन. सिंह, साइबर कानून विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन और कवयित्री नाज़रीन अंसारी ‘राफी’ ने भी छात्रों को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नृत्य, गायन और कविता पाठ शामिल था। इन प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम का समापन स्वयंसेवकों को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए पुरस्कार देकर किया गया। रक्तदान शिविर, महिला सशक्तिकरण कार्यशालाओं और पर्यावरण अभियानों में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। कुलपति और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने स्वयंसेवकों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया, जिससे छात्रों को समाज सेवा के प्रति प्रोत्साहन मिला।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह और एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. नीरज कुमारी की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. राहुल शर्मा और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।