
दिल्ली पुलिस की साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑपरेशन मिलाप के तहत दो नाबालिग बच्चों को तलाशकर उनके परिवार से मिलाया। 13 वर्षीय लड़का “ए” और 16 वर्षीय लड़की “आर” बीते कुछ दिनों से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी की शिकायत क्रमशः द्वारका साउथ और ख्याला थाने में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस टीम, जिसमें इंस्पेक्टर बलबीर सिंह के नेतृत्व में महिला हेड कांस्टेबल शर्मिला और महिला कांस्टेबल सीमा शामिल थीं, ने परिवार और परिचितों से पूछताछ कर बच्चों की तलाश शुरू की। गुप्त सूचनाओं और कई संस्थानों से संपर्क के बाद पुलिस ने गहन पड़ताल की। 11 मार्च 2025 को लड़का द्वारका सेक्टर-7 स्थित दादा देव मंदिर के पास मिला, जबकि लड़की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पाई गई।
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों बच्चों को उनके परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में जनता और अपने नेटवर्क का भरपूर इस्तेमाल किया।