
दिल्ली के ऐतिहासिक श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर, चाँदनी चौक में भगवान महावीर स्वामी जी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर मंगलवार को श्रद्धा, भक्ति और सद्भावना ओतप्रोत भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, PWD मंत्री प्रवेश वर्मा और पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने मंदिर पहुंचकर भगवान महावीर के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर पूज्य आचार्य श्री 108 श्रुत सागर जी मुनिराज एवं श्रमणाचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी मुनिराज ससंघ की उपस्थिति में धर्म, करुणा और अहिंसा का संदेश फैलाया गया। भगवान महावीर देशना फाउंडेशन के निदेशक व निगम पार्षद मनोज कुमार जैन ने पूजा-अर्चना कर मुख्य अतिथियों को भगवान महावीर का चित्र भेंट किया।
कार्यक्रम में लाल मंदिर के अध्यक्ष पुनीत जैन, दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन, भाजपा युवा नेता पंकज जैन सहित कई गणमान्यजनों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। यह समारोह न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देता दिखाई दिया।