नई दिल्ली l शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर अस्पताल के लाइब्रेरी हाल में एक जागरूकता अभियान और वर्कशॉप का आयोजन डॉक्टर एसोसिएशन यूसीएमएस, जीटीबी अस्पताल और पूर्वांचल विचार मंच के सहयोग से किया गया। वर्कशॉप का विषय “विकलांगता समावेशन और सशक्तिकरण” था।
शिक्षाविदों, चिकित्सकों और सामाजिक संगठनों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। डॉ भीम राव आंबेडकर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सदानंद जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पद्म श्री से सम्मानित डॉ उमा तुली, डॉ गिरीश त्यागी, डॉ सुभाष गिरी, पद्मश्री डॉ सुरेश कुमार,चिकित्सा निदेशक लोकनायक अस्पताल, डॉ अमिता सुनेजा , प्रधानाचार्य यूसीएमएस, और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
इस मौके पर यूसीएमएस और जीटीबी अस्पताल के साथ साथ दिल्ली पुलिस,दिल्ली विश्व विद्यालय और अन्य क्षेत्रों से आए दिव्यागजनों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ धनंजय कुमार ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथि ओर दिव्याजनों से अपने अधिकारों,समाज में समानता और सशक्तिकरण के लिए जागरूक रहने की अपील की।पूर्वांचल विचार मंच के अध्यक्ष डॉ राकेश रमन झा ने आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहने पर जोर दिया तथा सामाजिक संगठनों को आगे आकर दिव्यागजनों के हित में और अधिक कार्य करने का आह्वान किया। मंच का संचालन ऑल इंडिया एस. सी./एस.टी. ओ बी सी, माइनॉरिटी डॉक्टर एंड एम्प्लोई एसोसिएशन के महासचिव श्री केहर सिंह ने किया।