नई दिल्ली | शाहदरा के गांधी नगर इलाके में एक युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गयी थी, कि उसकी टोपी का मजाक उड़ा रहे लड़कों को उसने थप्पड़ मार दिया था, थप्पड़ का बदला लेने के लिए तीनों लड़कों ने उसकी हत्या की साजिश रची और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी | गौरतलब है इस हत्या में हथियार इन्ही लड़कों में से एक की मां ने मुहैया कराया था जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, जबकि तीनों लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया है | पुलिस के अनुसार शनिवार को गांधी नगर में युवक को गोली मारने की सूचना मिलीं थी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया घायल सूफियान (19) को पहले ही बीट स्टाफ ने जग प्रवेश चंद अस्पताल भेज दिया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | पुलिस टीम ने इस मामले की जांच करते हुए दो 16 साल और एक 17 साल के नाबालिग लड़को को पकड़ा है ओर अपराध में प्रयोग की गयी देशी पिस्तौल और स्कूटी भी बरामद की है | गौरतलब है कि इस वारदात में जो हथियार प्रयोग किया गया है उसे इन तीनों लड़को में से एक की मां ने उन्हें मुहैया करवाया था |
शिक्षक,छात्रों के भविष्य पर सीधा प्रभाव डालते हैं : प्रशांत गौतम आईपीएस,उपायुक्त पुलिस शाहदरा
दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए मादक पदार्थ सेवन उन्मूलन , बम के खतरों, साइबर स्वच्छता और नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम सहित ज्वलंत विषयों पर…