
दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में स्थित एक मंदिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नशेड़ी चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात 11 अप्रैल की है, जब मंदिर का ताला तोड़कर चोर भगवान की मूर्ति समेत कई धार्मिक वस्तुएं चुरा ले गए थे। शिकायत मिलने पर मानसरोवर पार्क थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इस गंभीर मामले की तह तक जाने के लिए शाहदरा जिला पुलिस की क्रैक टीम बनाई गई। इलाके के सीसीटीवी खंगाले गए, हालांकि तंग गलियों और कई जगहों पर कैमरे नहीं होने के चलते पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिर भी टीम ने संदिग्धों की पहचान कर ली और इनकी लोकेशन ट्रेस कर न्यू सीमापुरी से चांद आलम (23) और मोहम्मद हुसैन (22) को धर दबोचा।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए मंदिर से चोरी की। इनके पास से पीतल व तांबे के पूजा-पाठ के सामान सहित स्पीकर और माइक बरामद किए गए हैं। इनमें पीतल की जोत, आरती की घंटी, तांबे-पीतल के लोटे, तावी का शेषनाग आदि शामिल हैं।
शाहदरा जिला पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक संवेदनशील धार्मिक स्थल की चोरी का खुलासा है, बल्कि नशे के गिरफ्त में आए युवाओं के बढ़ते अपराध पर भी सख्त संदेश है।