मालवीय नगर के कालू सराय इलाके में 3 सितंबर, 2024 की रात करीब 9:30 बजे एक फायरिंग की घटना सामने आई। पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय विकास, जो कालू सराय का निवासी है, पर तीन लड़कों ने गोली चलाई। यह हमला तब हुआ जब विकास के चाचा ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लड़के कार में आए और उनके भतीजे पर गोली चलाई। घटना के बाद आरोपी अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए
घटना स्थल पर पहुंची क्राइम और फॉरेंसिक टीमों ने एक जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और अन्य सबूतों को बरामद किया। पुलिस ने मौके पर छोड़ी गई कार को भी जब्त कर लिया। घटनास्थल पर मौजूद राहुल नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि घायल विकास पर हमला राहुल के दोस्त अनीश, जो सोनीपत, हरियाणा का निवासी है, और उसके दोस्त ऋतिक तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा किया गया। राहुल और अनीश के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। जब विकास ने राहुल से बचने की कोशिश की, तो अनीश और उसके साथियों ने उस पर गोली चला दी। पुलिस ने राहुल के बयान के आधार पर एफआईआर नंबर 466/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 109(2), 141(3), 3(5) बीएनएस, 307, 465, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।