नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल (ISC) ने 15 साल से फरार चल रहे किडनैप और मर्डर केस के दोषी नीरज चौधरी (50) को उत्तराखंड के किच्छा से गिरफ्तार किया है। नीरज 2001 में हुए सनसनीखेज अपहरण और हत्या के मामले में पैरोल जंप कर 2009 से फरार था।
21 नवंबर 2001 को नीरज और उसके साथी राजेंद्र सिंह और विक्रम यादव ने रतन राय का अपहरण कर ₹10 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस द्वारा पीछा करने पर उन्होंने रतन को चलते वाहन से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद तीनों को आजीवन कारावास की सजा दी गई थी, लेकिन नीरज पैरोल पर रिहा होकर फरार हो गया था।
इस मामले की जांच में जुटी ISC टीम ने कई महीनों की खोजबीन के बाद नीरज की पत्नी के किच्छा में ब्यूटी पार्लर चलाने की जानकारी जुटाई। महीनों की कड़ी मेहनत और स्थानीय नेटवर्किंग के बाद टीम ने नीरज का ठिकाना खोजा और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में नीरज ने बताया कि उसने पहचान छुपाने के लिए अपनी पूरी शक्ल-सूरत बदल ली थी। अब क्राइम ब्रांच ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि उसे जेल में वापस भेजा जा सके।