
नई दिल्ली। द्वारका जिले की AATS टीम ने अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज कुमार को हरियाणा में बेचने के इरादे से 2500 क्वार्टर (50 पेटी) अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
पुलिस को तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर हरि विहार रोड, ककरौला गांव में एक टाटा ऐस टेंपो दिखाई दिया, जिसे रोकने पर चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन को रोका और आरोपी को धर-दबोचा। टेंपो की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
पूछताछ में पता चला कि मनोज, हरियाणा के बहादुरगढ़ से शराब लाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था। वह 10वीं तक पढ़ा है और बेरोजगारी में तस्करी के इस धंधे में कूद पड़ा।
पुलिस ने अवैध शराब और टेंपो जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।