नई दिल्ली, 24 अगस्त 2024: दक्षिण जिले के के.एम. पुर थाने की सतर्क पुलिस टीम ने एक कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ शीना (जो तिगड़ी थाना क्षेत्र का बदमाश है) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बटन चाकू और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सड़क अपराधों पर काबू पाने के लिए दक्षिण जिले में संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है। इस क्रम में स्थानीय मुखबिरों की मदद से और मानव खुफिया जानकारी एकत्रित कर, पुलिस ने जेल/जमानत पर रिहा हुए अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखी। 23 अगस्त 2024 को के.एम. पुर थाने की टीम, जिसमें एसआई योगेश कुमार, एएसआई राजेंद्र, हेड कांस्टेबल रविंद्र, हेड कांस्टेबल दातार, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल प्रवीण जून शामिल थे, ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। पुलिस की उपस्थिति का एहसास होते ही संदिग्ध ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक बटन चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसकी पहचान रोहित उर्फ शीना के रूप में हुई। पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि ये मोबाइल साकेत और कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए थे। इसके बाद रोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी रोहित उर्फ शीना, उम्र 38 वर्ष, तिगड़ी के जे.जे. कैंप का निवासी है और तिगड़ी थाने का कुख्यात अपराधी है। वह पहले भी 11 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है, जिनमें चोरी, लूट, और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। पुलिस की इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को सम्मानित किया जाएगा।