नई दिल्ली। नई दिल्ली जिले के मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने एक कुख्यात अपराधी महेंद्र उर्फ मन्नू उर्फ विकास को गिरफ्तार कर लिया है। महेंद्र पर लूट, झपटमारी और चोरी के 42 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से हाल ही में हुई दो मोबाइल फोन की चोरी का मामला केवल 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया है।
शिकायतकर्ता शिवम ने मंदिर मार्ग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 नवंबर को रात 9:30 बजे, गोल मार्केट स्थित एक मोबाइल स्टोर की ओर जाते वक्त एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पैर को छूकर विवाद की स्थिति पैदा की। विवाद के बाद जब वह व्यक्ति वहां से चला गया, तो शिवम को अपने जेब से दो मोबाइल फोन चोरी होने का पता चला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू क
एसएचओ अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से संदिग्ध की पहचान की। 4 नवंबर की सुबह पुलिस ने महेंद्र को पहाड़गंज स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद महेंद्र ने चोरी की बात कबूल की और उसकी निशानदेही पर दोनों चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए। महेंद्र को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।