
भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक और 2550वें निर्वाण महोत्सव के पावन अवसर पर दिल्ली विधानसभा में भव्य आध्यात्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम “महावीर गाथा” का आयोजन हुआ। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट समेत जैन समाज के कई श्रद्धालु शामिल हुए।
राष्ट्रसंत प्रज्ञा सागर जी मुनिराज ने अपने ओजस्वी प्रवचनों में भगवान महावीर के सिद्धांतों—अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य—को आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को “कर्मयोगी सम्मान” से सम्मानित किया गया और मुनि महाराज को राजकीय अतिथि का दर्जा भी प्रदान किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने समिति को बधाई देते हुए कहा कि विधानसभा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में विशेष वात्सल्य भोज का आयोजन भी हुआ, जिसमें सभी अतिथियों ने भाग लिया।