नई दिल्ली, 9 नवंबर 2024 – आज एक भव्य समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) की पुनर्गठित टीम को राज निवास में शपथ दिलाई। इस नई टीम का नेतृत्व चेयरमैन के रूप में श्री केशव चंद्र और वाइस-चेयरमैन के रूप में श्री कुलजीत चहल कर रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रतिष्ठित अधिकारी और अतिथि मौजूद रहे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर और 5 नवंबर, 2024 को जारी अधिसूचना के तहत NDMC का पुनर्गठन किया गया है। इसके अनुसार, तीन निर्वाचित प्रतिनिधियों, चार आधिकारिक सदस्यों और चार गैर-आधिकारिक सदस्यों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने सांसद श्रीमती बंसुरी स्वराज, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह, श्री अनिल वाल्मीकि, श्रीमती सरिता तोमर, श्री दिनेश प्रताप सिंह, और दिल्ली सरकार की वित्त सचिव श्रीमती निहारिका राय को भी सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।
गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, श्री कुलजीत चहल को NDMC के वाइस-चेयरमैन के रूप में नामित किया गया है। समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती आतिशी मार्लेना, सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्री योगेंद्र चंदोलिया, मुख्य सचिव श्री धर्मेंद्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
NDMC अधिनियम, 1994 के तहत, हर पाँच साल में सदस्यों के नामांकन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है। वर्ष 2012 में संशोधित अधिनियम के अनुसार, 13 सदस्यीय परिषद, जिसमें एक चेयरमैन होता है, NDMC का संचालन करती है। इनमें दो विधायक, एक सांसद, पाँच आधिकारिक और चार गैर-आधिकारिक सदस्य शामिल होते हैं।
नई दिल्ली नगर परिषद के पुनर्गठन और नए सदस्यों की नियुक्ति के साथ, दिल्ली में विकास और प्रशासन के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।