आज नोएडा महानगर की महत्वपर्ण बैठक सम्पन्न हुई। ये बैठक भारतीय जानता पार्टी संघटन चुनाव पर्व को लेकर आयोजित हुई। इस मौके पर नोएडा महानगर के लिए बनाए गए चुनाव अधिकारी विनोद सोनकर, पूर्व सांसद कौशांबी उपस्थित रहे। उनके साथ गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा एवं मान सिंह गोस्वामी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सक्रिय सदस्यता अभियान प्रमुख भी मौजूद रहे।
चुनाव अधिकारी ने सभी जिला पदाधिकारियों से संघटन चुनाव पर्व पर चर्चा करी साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संघटन चुनाव के चलते 30 नवंबर तक सभी बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समितियों का गठन कर दिया जाएगा। इस काम के लिए एक वरिष्ठ पदाधिकारी को मंडल चुनाव अधिकारी बनाया गया है और उन्ही की देखरेख में सभी मंडलों की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
उसके बाद 15 दिसंबर तक सभी मंडलों के मंडल अध्यक्षों के चुनाव भी सम्पन्न करा दिए जाएँगे। उसके साथ दिसंबर के आख़िर तक या जनवरी के पहले हफ्ते तक जिला एवं महानगर अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी पूर्ण कर दी जाएगी। इसके साथ जितने भी दावेदार हैं वो अपना अपना बायो-डेटा भी कम्पलीट कर जमा करा सकते हैं।
डॉ महेश शर्मा ने इस मौके पर बताया कि पार्टी का संघटन चुनाव पर्व एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और इसके लिए हम सभी को पूर्ण निष्ठा से कार्यरत होना चाहिए क्यूंकि आने वाले टीम ही पूरे जिले एवं महानगर में पार्टी के सभी कार्यों को आगे ले कर जाएगी।
आज की बैठक में पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, योगेंद्र चौधरी, जुगराज चौहान, बिमला बाथम, सुषमा सिंह, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिंपल आनंद, चंदगीराम यादव, मनीष शर्मा, विनोद शर्मा, गिरीश कोटनाला, तन्मय शंकर, युद्धवीर चौहान, चमन अवन, प्रमोद बहल, अमरीश त्यागी, इस पी चमोली, रवि प्रधान, प्रज्ञा पाठक, पंकज झा, गोपाल गौड़, ओम यादव, लोकेश कश्यप, शारदा चतुर्वेदी, सचिन अंबावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। तन्मय शंकरज़िला मीडिया प्रभारीनॉएडा भाजपा