वायनाड (केरल): आज वायनाड के इंगापुझा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता के प्रति अपने गहरे सम्मान और स्नेह का इज़हार किया। उन्होंने बताया कि कैसे वायनाड की जनता ने उन्हें परिवार की तरह अपनाया, पहले ही दिन एक महिला ने उन्हें अपना माला देकर उनके साथ अपनापन जताया।
प्रियंका गांधी ने कहा, “वायनाड की जनता ने सच्चाई और सही के लिए हमेशा खड़े रहने का संदेश देश को दिया है। मेरे भाई राहुल गांधी के खिलाफ जो अभियान चलाया गया था, उसमें भी आपने उनका साथ दिया और यह दिखाया कि सच्चाई के साथ रहना ही असली ताकत है।” उन्होंने राहुल गांधी के 4,000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि वह जनता की एकता और शांति के लिए यह यात्रा कर पाए क्योंकि वायनाड की जनता ने उन्हें हमेशा हिम्मत दी।
उन्होंने वर्तमान राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की राजनीति केवल सत्ता और ताकत पर केंद्रित हो गई है, जिसमें जनता के हितों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे केवल कुछ बड़े उद्योगपतियों के हित के लिए काम कर रहे हैं, जबकि किसानों और आदिवासियों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि वायनाड को मेडिकल कॉलेज और एमएसपी का वादा तो किया गया, लेकिन असल में सुविधाएं नहीं दी गईं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वायनाड में त्रासदी के समय आकर उन्होंने मदद का वादा किया था, लेकिन सहायता राशि भेजी नहीं गई।
अंत में प्रियंका गांधी ने जनता से आग्रह किया कि वे अपनी वोट की ताकत को समझें और लोकतंत्र में अपनी आवाज़ को बुलंद करें। उन्होंने कहा, “आपका प्यार मेरे लिए पवित्र है, और मैं आपकी आवाज़ हर मंच पर उठाने का वादा करती हूं।”