
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडी में आयोजित “एक शाम मतदान के नाम” कार्यक्रम में जहां मतदाता जागरूकता को लेकर कई गतिविधियां हुईं, वहीं भांगड़ा परफॉर्मेंस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी।
कार्यक्रम में एक कॉलेज से आए भांगड़ा दल ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से माहौल को पूरी तरह बदल दिया। जैसे ही कलाकारों ने मंच संभाला, दर्शकों की तालियों की गूंज से पूरा हॉल गूंज उठा। भांगड़ा की तेज बीट्स और दमदार स्टेप्स ने न सिर्फ सभी को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि पूरे कार्यक्रम में जोश और उत्साह भी भर दिया।
कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने इस शानदार प्रस्तुति को खूब सराहा। कई लोग भांगड़ा की धुन पर खुद भी झूमते नजर आए, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया।
“एक शाम मतदान के नाम” कार्यक्रम ने यह साबित किया कि डांस और संगीत जैसे कलात्मक माध्यमों से भी लोगों को जागरूक किया जा सकता है। भांगड़ा परफॉर्मेंस ने दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजन दिया, बल्कि उन्हें अपने मताधिकार का सही उपयोग करने की प्रेरणा भी दी।
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि लोकतंत्र का जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका है—अपने वोट का सही इस्तेमाल करना।