दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित CRPF स्कूल के पास 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 7:47 बजे जोरदार धमाके की सूचना से हड़कंप मच गया। एक PCR कॉल में बताया गया कि स्कूल के पास जोरदार आवाज के साथ धमाका हुआ है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त मिली, साथ ही पास की एक दुकान और वहां खड़ी कार के शीशे भी टूटे हुए पाए गए। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को घेर लिया और मामले की जांच शुरू की। मौके पर क्राइम टीम, FSL टीम, BDT टीम, NSG, NIA, CRPF और NDRF की टीमें पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई। FSL और NSG की टीमों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सैंपल इकट्ठा किए।
प्रशांत विहार थाने में इस संबंध में FIR नंबर 512/24 के तहत 326(g) BNS, पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान से संबंधित कानून और एक्सप्लोसिव एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।