लुधियाना, 7 नवंबर, 2024: लुधियाना में फिरोजपुर रोड के एलिवेटेड हाईवे के नीचे के 7 किलोमीटर हिस्से का सौंदर्यीकरण अब एक वास्तविकता बनने जा रहा है। इस योजना को लेकर सांसद संजीव अरोड़ा ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर निगम, एनएचएआई, और प्रमुख उद्योगपतियों के बीच सहयोग को अंतिम रूप देना था।
सांसद अरोड़ा ने बताया कि इस परियोजना में मुख्यतः वृक्षारोपण, ग्रीन बेल्ट का विकास और आकर्षक लैंडस्केपिंग शामिल होगी, जिससे न केवल लुधियाना की छवि में निखार आएगा बल्कि पर्यावरण में सुधार भी होगा। इस बैठक में एवन साइकिल के ओंकार सिंह पाहवा, क्रेमिका के अनूप बेक्टर, हीरो साइकिल लिमिटेड के एसके राय, बॉन ब्रेड, डीसीएम यंग एंटरप्रेन्योर्स स्कूल की सोनल महाजन सहित अन्य प्रमुख उद्योगपति उपस्थित थे। उन्होंने इस परियोजना में अपने सीएसआर के अंतर्गत सहयोग करने और टिकाऊ रखरखाव की जिम्मेदारी लेने पर सहमति जताई।
परियोजना के तहत बागवानी और पौधरोपण की योजना बनाई गई है, जिसमें पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। ओवरब्रिज के नीचे ऐसे पौधे लगाए जाएंगे, जिन्हें कम पानी और धूप की जरूरत हो। सौंदर्यीकरण के प्रयासों में पौधरोपण के साथ-साथ पेंटिंग और लैंडस्केपिंग भी शामिल हैं, जो लुधियाना के शहरी परिदृश्य को बदलने का कार्य करेगी। इसके साथ ही, परियोजना को स्थिरता प्रदान करने के लिए कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के अंतर्गत कार्य किया जाएगा। उद्योगपतियों को प्रोत्साहन के रूप में विज्ञापन अवसर भी दिए जाएंगे।
बैठक में एनएचएआई ने इस परियोजना के लिए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) साझा किए। नगर निगम आयुक्त आदित्य डेचलवाल और एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रियंका मीणा के सहयोग से इस महत्वाकांक्षी परियोजना का रोडमैप तैयार किया गया। म्युनिसिपल कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने कहा कि इस परियोजना के बाद पूरे लुधियाना में इसी तरह के प्रयास किए जाएंगे, जिससे शहर का व्यापक रूप से सौंदर्यीकरण होगा।
सांसद संजीव अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि इस परियोजना को अगले चार से छह हफ्तों में शुरू करने की योजना है।