दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को “इस सदी का सबसे बड़ा धोखेबाज” करार दिया है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि खुद को ईमानदार बताने वाले केजरीवाल अपने पूर्व सरकारी निवास 6, फ्लैग स्टाफ रोड को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। गुप्ता ने PWD से मांग की है कि इस सरकारी निवास को तुरंत सील किया जाए। उन्होंने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने दो सरकारी मकानों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने न तो 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित अपने पूर्व सरकारी आवास को खाली किया है और न ही उसकी चाबी PWD को सौंपी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने नियमों का उल्लंघन करते हुए इस आवास की चाबी सीधे मुख्यमंत्री आतिशी को दे दी, जो कि न सिर्फ नियमों का खुला उल्लंघन है बल्कि अवैध भी है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने चाबी सौंपने का नाटक किया और अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोटो खिंचवाकर मीडिया को जारी कर दी।
विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आतिशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दो सरकारी मकानों पर एक साथ कब्जा कर रखा है। PWD द्वारा उन्हें पहले ही एबी-17, मथुरा रोड का सरकारी आवास आवंटित किया जा चुका है, लेकिन अब उन्होंने केजरीवाल के साथ मिलीभगत कर 6, फ्लैग स्टाफ रोड की चाबियां भी ले लीं। गुप्ता ने आतिशी से सवाल किया कि अगर उनके पास एबी-17, मथुरा रोड का कब्जा है तो उन्होंने 6, फ्लैग स्टाफ रोड का कब्जा कैसे लिया, और अगर उन्होंने फ्लैग स्टाफ रोड का कब्जा लिया है तो मथुरा रोड का आवास क्यों नहीं खाली किया?
गुप्ता ने PWD अधिकारियों पर भी केजरीवाल और आतिशी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने केजरीवाल के पुराने निवास का कब्जा नहीं लिया। उन्होंने मांग की कि PWD तुरंत 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित ‘शीश महल’ को सील करे और इस मामले की जांच के साथ-साथ निर्माण में हुई अनियमितताओं की सतर्कता जांच में सहयोग दे।