लुधियाना: लुधियाना से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने साइकिल पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 12% से घटाकर 5% करने का मुद्दा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष उठाया है। उन्होंने इस संदर्भ में वित्त मंत्री को एक पत्र लिखते हुए साइकिल उद्योग को राहत देने की अपील की है।
सांसद अरोड़ा ने पत्र में कहा कि वर्तमान जीएसटी संरचना साइकिल उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है और इसे 12% से घटाकर 5% करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि साइकिल न केवल परिवहन का पर्यावरण-अनुकूल साधन है, बल्कि यह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती और प्रभावी गतिशीलता का समाधान भी प्रदान करती है। 12% की जीएसटी दर निम्न-आय वर्ग के लोगों के लिए साइकिल खरीदना कठिन बना रही है, जबकि यह वर्ग सबसे अधिक लाभान्वित हो सकता है।
अरोड़ा ने आगे कहा कि उच्च जीएसटी दर से साइकिल उद्योग को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की लंबी प्रक्रियाएं शामिल हैं, जो नकदी प्रवाह पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी दर को घटाकर 5% करने से वित्तीय दबाव कम होगा और उद्योग में तरलता बढ़ेगी, जिससे पुनर्निवेश और संचालन में सुधार होगा।
सांसद अरोड़ा ने जोर दिया कि 5% की एक समान जीएसटी दर से साइकिल की कीमतें कम होंगी, जिससे यह परिवहन का साधन अधिक सुलभ और किफायती हो जाएगा। उन्होंने कहा कि साइकिल को अपनाने से न केवल स्वास्थ्य लाभ होगा, बल्कि यह सरकार के पर्यावरणीय लक्ष्यों के अनुरूप भी होगा, जिससे कार्बन उत्सर्जन और यातायात की भीड़ में कमी आएगी।
इस बीच, एवन साइकिल्स के सीएमडी ओंकार पाहवा ने अरोड़ा की इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इससे साइकिल पर जीएसटी के मुद्दे का समाधान जल्द होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी दर घटने से साइकिल उद्योग और ग्राहकों दोनों को फायदा होगा और उद्योग को नई दिशा मिलेगी।
अरोड़ा ने अपने पत्र में वित्त मंत्री से अपील की कि अगली जीएसटी परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर विचार किया जाए और इस बदलाव को जल्द से जल्द लागू किया जाए।