नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के तत्कालीन अध्यक्ष और श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड, रायपुर के निदेशक को सीजीपीएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। यह मामला राज्य में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ पदों पर भर्ती में अनियमितताओं से जुड़ा है।
सीबीआई ने यह मामला 2020 से 2022 के बीच हुए चयन प्रक्रियाओं में गड़बड़ी के आरोपों के आधार पर दर्ज किया। जांच में आरोप है कि इन पदों पर चयन में मेरिट को नजरअंदाज कर निकट संबंधियों को तरजीह दी गई।
सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले में परीक्षा और साक्षात्कार में नियमों की अनदेखी कर योग्यता के बजाय सिफारिश और पक्षपात को महत्व दिया गया। इस घोटाले ने राज्य की प्रशासनिक प्रणाली और चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सीबीआई जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।