केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर (Sr. DEN) को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उसके ठेके के काम में अड़चन डालने और बिल पास न करने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग की थी।
सीबीआई ने 1 अक्टूबर 2024 को इस मामले में शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता की निजी फर्म को 25 जुलाई 2024 को थावे से छपरा तक रेलवे ट्रैक के रखरखाव के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये के दो टेंडर मिले थे। आरोप था कि सीनियर डिवीजनल इंजीनियर ने काम को प्रभावित करने और बिलों को पास न करने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई ने जाल बिछाकर अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 2 अक्टूबर 2024 को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश, लखनऊ की अदालत में पेश किया जाएगा।
इसके अलावा, सीबीआई ने आरोपी के आवासीय परिसरों पर छापेमारी भी की है और मामले की जांच जारी है।