
दिल्ली। दक्षिणी रेंज क्राइम ब्रांच, मालवीय नगर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी और भगोड़े नजीर उर्फ सिकंदर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नजीर पर दिल्ली और मुंबई में कुल 110 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। दिल्ली में चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े पांच मामलों में वह अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका था और पिछले एक साल से फरार था।
क्राइम ब्रांच ने सक्रिय अपराधियों के सत्यापन अभियान के दौरान नजीर का सुराग लगाया। जांच में पता चला कि नजीर उर्फ सिकंदर दिल्ली और मुंबई में बंद मकानों को निशाना बनाकर अकेले ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता था, ताकि किसी को भनक न लगे और गिरफ्तारी से बचा रहे। मुंबई में वह नजीर के नाम से नहीं बल्कि सिकंदर नाम से वारदात करता था और मालाड, ठाणे इलाकों में 11 से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसीपी गिरीश कौशिक की देखरेख में इंस्पेक्टर अजीत कुमार और उनकी टीम ने दिल्ली-एनसीआर में लगातार निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाकर नजीर को जहांगीरपुरी इलाके से धर दबोचा। पूछताछ में नजीर ने खुलासा किया कि वह सिर्फ पांचवीं कक्षा तक पढ़ा था और 2008 में जहांगीरपुरी थाने में डकैती की तैयारी के केस में पहली बार गिरफ्तार हुआ था। इसके बाद से ही वह लगातार चोरी, डकैती और हथियारों से जुड़े मामलों में सक्रिय रहा।
नजीर के खिलाफ दिल्ली के कालकाजी, राजौरी गार्डन, मंगोलपुरी और मौर्य एन्क्लेव थानों में कई केस दर्ज हैं। अब क्राइम ब्रांच ने संबंधित पुलिस थानों को आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दे दी है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है ताकि और भी सुराग मिल सकें।
अडित्य गौतम, उपायुक्त अपराध शाखा दिल्ली ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।