
दिल्ली। नॉर्थ-वेस्ट जिले की भारत नगर और मॉडल टाउन पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को रंगे हाथों दबोच लिया है। पुलिस ने कुल 1,800 क्वार्टर देसी शराब और सप्लाई में इस्तेमाल हो रहा टाटा ऐस वाहन बरामद किया है। दोनों आरोपी पहली बार इस गैरकानूनी धंधे में पकड़े गए हैं। पूछताछ में उन्होंने जल्दी पैसा कमाने के लालच में इस काम को अंजाम देना कबूल किया है।
भारत नगर थाने की टीम ने 19 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे हरियाणा नगर स्थित श्मशान घाट के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध टाटा ऐस वाहन को रोकने की कोशिश की। वाहन चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसे रोक लिया गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से संतरा देसी शराब के 36 कार्टन मिले, जिनमें हर कार्टन में 50 क्वार्टर भरे हुए थे। बरामद बोतलों पर ‘सिर्फ हरियाणा में बिक्री के लिए’ लिखा था और किसी भी तरह का लाइसेंस या परमिट मौजूद नहीं था। पुलिस ने मौके से आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जो कीर्ति नगर के जवाहर कैंप का रहने वाला है।
वहीं दूसरी ओर मॉडल टाउन थाने की टीम ने 20 जुलाई को रतन वाला पार्क के पास गश्त के दौरान महेश नामक युवक को 72 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। महेश मॉडल टाउन-1 का रहने वाला है और पूछताछ में उसने माना कि वह बिना किसी लाइसेंस के शराब बेचने की फिराक में था।
पुलिस अब दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं ये दोनों किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हुए हैं। नॉर्थ-वेस्ट जिला पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।