नई दिल्ली, 5 दिसंबर 2024: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ASSOCHAM द्वारा आयोजित Bharat@100 शिखर सम्मेलन में कहा कि देशभर में 20 औद्योगिक टाउनशिप स्थापित की जा रही हैं। इनमें से एक नोएडा में शुरू हो चुकी है और हाल ही में 12 नई टाउनशिप की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि MSMEs के लिए वैकल्पिक वित्तीय मॉडल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में उद्यमिता को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना भारत की प्रगति में महत्वपूर्ण कदम होगा।
श्री गोयल ने पंच प्रण का जिक्र करते हुए कहा, “2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य केवल सरकार का नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का सामूहिक प्रयास है। हमें अपनी विरासत और इतिहास पर गर्व करना होगा और उपनिवेशवादी सोच से बाहर आना होगा।”
श्री गोयल ने विकसित देशों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिन देशों ने कोयला-आधारित ऊर्जा के जरिए 100 वर्षों तक अपने उद्योग विकसित किए, वे आज विकासशील देशों पर प्रदूषण का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन वे न तो वित्तीय सहायता दे रहे हैं और न ही टिकाऊ प्रौद्योगिकी।
ASSOCHAM के अध्यक्ष संजय नायर ने कहा, “भारत को Bharat@100 के लक्ष्य तक ले जाने के लिए निजी क्षेत्र को सामाजिक, भौतिक और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में सरकार के प्रयासों के साथ बड़ी भूमिका निभानी होगी।”
यह सम्मेलन भारत की औद्योगिक और टिकाऊ विकास यात्रा में सरकार और उद्योग जगत के समन्वय की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ।