नई दिल्ली। राजधानी की अग्रणी धार्मिक एवं सामाजिक संस्था छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति ( रजि.) द्वारा आगामी 26 अगस्त, 2024 को अपना 21 वां श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम ”गोविंदा आला रे” का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम पर आयोजित करने जा रही है।
संस्था संस्थापक श्री जय भगवान गोयल जी ने बताया कि 21 के लगभग गोविन्दाओं की टोलियां भी इस कार्यक्रम का आकर्षण रहेंगी व साथ ही साथ सांसद केन्द्रीय मंत्री व अन्य कई प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। सभी स्वयंसेवकों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया गया। इस कार्यक्रम के निमंत्रण को दिल्ली की गली-गली में, मोहल्लां में, दफ्तरों व औद्योगिक इकाईयों में भी पहुंचाने के लिए भी जिम्मेदारी दी गई। छत्रपति शिवाजी अवार्ड के लिए भी की जा रही मुख्य व विशेष तैयारियां को भी सभी से साझा किया गया। उन्हांने बताया कि सभी के विशेष सुझावों को मानते हुए ही भारतीय शैली के सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खैर अपने बैंड कैलासा के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
संस्था द्वारा जारी एक प्रेस वक्तव्य में कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री गोयल ने बताया कि मटकी फोड कार्यक्रम ”गोविंदा आला रे” राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाला इकलौता कार्यक्रम है जिसे संस्था भव्यतापूर्वक वर्ष 2004 से लगातार आयोजित करती आ रही है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्लीवासियों में कार्यक्रम में आयोजित होने वाले मटकी फोड़ कार्यक्रम और सांस्कृतिक संध्या का पूरे वर्ष इंतजार रहता है। उन्होने बताया कि इस वर्ष भी मटकी फोड़ने वाली टीमों में लड़कियों की भी टीमें सम्मिलित होंगी। जो हमेशा से ही दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहती हैं। इस बार कार्यक्रम को और रोमांचित करने सभी गोविन्दाओ की टोलियों को सिर्फ 3 मौके दिए जाएंगे, जिसके लिए सभी टीमें पूरे जोश में मटकी फोड़ने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार करेंगी। उन्हांने कहा कि सभी गोविन्दाओं की टीमों ने देश सभी वीर यौद्धाओं व देश के वीर सपूतों के नाम पर अपनी-अपनी टीमों के नाम रखें हैं- टीम गुरू गोविन्द सिंह, टीम पृथ्वीराज चौहान, टीम राजा विक्रमादित्य, टीम सम्राट अशोक, टीम छत्रपति शिवाजी, टीम सुभाष चन्द्र बोस, टीम भगत सिंह, टीम चन्द्रशेखर आजाद, टीम अटल बिहारी वाजपेयी, टीम स्वामी विवेकानंद, टीम साइंनटीस्ट कल्पना चावला, टीम रानी लक्ष्मी बाई, टीम पद्मावती, टीम रानी की झांसी रहेंगे।
सरस आजीविका मेला: शिल्पकला, मनोरंजन और सांस्कृतिक उत्सव का संगम
नई दिल्ली।सरस आजीविका मेला 2024 में ग्रामीण भारत की समृद्ध शिल्पकलाओं का भव्य प्रदर्शन हो रहा है। इस मेले में जहां लोग अलग-अलग राज्यों की कला और हस्तशिल्प का आनंद…